दहेज के लिए पत्नी और बच्चों को घर से निकाला, पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बलियाः दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के मामले में नवविवाहिता की तहरीर पर बलिया जनपद के नगरा थाना पुलिस ने आरोपी पति, सास, ननद और देवर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। नगरा थाना के गोठवा गांव की नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और बच्चों समेत घर से बाहर कर देने का आरोप लगाया है। उक्त मुकदमा दर्ज कर नगरा थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दिया है।
2017 में कुशीनगर कसया हुई थी नगरा के बिटिया की शादी
नगरा थाना के गोठवां गांव निवासी पीड़िता माया देवी के अनुसार 2017 में उसकी शादी कुशीनगर के कसयां निवासी महेश मद्धेशिया से हुआ था। शादी के बाद उसके पिता का निधन हो गया। इधर ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरा न होने पर घर से निकालने की नियत से मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। जिससे परेशान होकर वह अपने आयुष और आयुषी नामक बच्चों के साथ अपनी मां के साथ रहने लगी।
कुशीनगर में पुलिस ने नहीं किया मदद, नगरा में हुआ ससुरालवालों पर एफआईआर
कसयां थाना में कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन न तो ससुराल वाले माने और न ही पुलिस ने कोई मदद किया। जिसके लेकर नगरा थाना पुलिस ने आरोपी पति महेश मद्धेशिया, ननद बुनिता देवी, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, गौरा कुमारी, देवर गौतम मद्धेशिया और सास पूजा देवी सभी गोपालगढ़ कसा कुशीनगर समेत आठ लोगों पर भादवि की धारा 498 ए, 323, दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।