बलियाक्राइम

गर्भवती हुई नाबालिग प्रेमिका के साथ लौटा प्रेमी, परिजनों ने घर में रखने से किया इंकार

थाने में पुलिस कर रही पूछताछ, 11 माह पूर्व अपहरण का दर्ज है मुकदमा

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 59 Second

बलियाः घर से फरार हुए प्रेमी युगल का नशा 11 माह में काफुर हो गया और जिंदगी में आने वाली परेशानियों का आभास होते हुए घर को लौट आएं। लेकिन इन दिनों में प्रेमिका 8 माह की गर्भवती हो गई। प्रेमिका नाबालिग भी बताई जा रही है। अब प्रसव पीड़ा के अंतिम पड़ाव में पहुंची प्रेमिका को संभालने प्रेमी की फजीहत बढ़ने लगी। चोरी छिपे साथ देने वाले दोस्त भी धीरे धीरे भागने लगे तो प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ घर लौट आया। लेकिन अब यहां से असली मुसीबत और शुरु हो गई।
परिजनों से साथ देने से किया इंकार, प्रेमी पर दर्ज है अपहरण का मुकदमा
मामला जनपद बलिया के उभांव थाना के एक गांव का है। जहां से फरार हुआ प्रेमी सोमवार को गर्भवती हुई प्रेमिका के साथ लौटा तो परिजनों ने घर में आने से रोक दिया। काफी मान मनौवल के बाद भी मामला नहीं बना तो प्रेमी अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ उभांव थाना पहुंच गया। हालांकि प्रेमिका नाबालिग बताई जा रही है और मामले में दिसंबर 2021 में ही प्रेमी के खिलाफ अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है।
नवंबर 2021 में हुए थे फरार, दिसंबर में एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
प्रेमी 23 नवंबर 2021 को ही अपने पड़ोस की गैर समाज की लड़की के साथ फरार हो गया। लड़की के पिता ने मामले में एसपी से गुहार लगाकर 3 दिसंबर को उभांव थाना में भादवि की धारा 363 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने अपहरण के समय अपनी पुत्री की उम्र 16 वर्ष बताया है। घटना के करीब 11 माह बाद लौटी किशोरी लगभग आठ माह की गर्भवती बताई जा रही है। चर्चा है कि गर्भवती होने के अंतिम समय में प्रसूता और नवजात के सेवा के लिए प्रेमी प्रेमिका के पास कोई भी स्वजन नहीं था। जिसके कारण वे अचानक अपने गांव लौटे लेकिन प्रेमी के पिता ने घर में बेटे के प्रवेश पर रोक लगा दिया। वहीं किशोरी के परिजन भी अपनी बेटी को स्वीकर करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों उभांव थाना पुलिस के समक्ष पहुंच गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%