
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना पुलिस ने बाहरपुर बार्डर मिशन मोड़ के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की चार बाइक भी बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। जिन्हें भीमपुरा पुलिस ने मंगलवार को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
चोरी की बाइक को बेचने जा रहे थे चोर
भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान संजीत कुमार ग्राम देवलवीर थाना भीमपुरा, सोनू राजभर ग्राम प्रधानपुरा थाना नगरा, चन्दन कुमार ग्राम निकासी थाना नगरा और रोहित कुमार ग्राम खूंटा बहोरवा थाना भीमपुरा निवासी के रुप में किया गया है। सभी शातिर बाइक चोर है। जो बाइक चोरीकर बेच देने में माहिर है। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बाहरपुर बार्डर मिशन मोड़ के पास घेराबंदी किया और चारों को दबोच लिया। जिनके पास से चार बाइक और 25 सौ रुपया नगद भी बरामद किया गया। सभी बाइक चोरी की बताई जा रही है। जिसे चोर बेचने के लिए ले जा रहे थे। उक्त गिरफ्तारी में भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर के साथ एसआई अंजनी राय, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, सिपाही रमेश चैहान, योगेश प्रसाद, सत्यम मौर्या शामिल थे।