बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को आजमगढ़ से गायब हुई एक युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मिशन मुस्कान के तहत युवती को परिजनों को सौंपा दिया। जीआरपी इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने बताया कि युवती किसी बात को लेकर मां से नाराज होकर सोमवार को घर से निकली थी। युवती ने परिजनों को किसी बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहा था।
सूचना मिलते ही पहुंची मां और भाई
बिटिया के बेल्थरारोड में होने की सूचना मिलते ही युवती की मां शैलेश देवी पत्नी जिया लाल और भाई रविकुमार कुछ ही घंटों में बेल्थरारोड पहुंचे। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने युवती को उन्हें सौंप दिया गया।
जीआरपी इंचार्ज ने टहलने के दौरान शक होने पर युवती से किया पूछताछ
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब छ बजे टहलने निकले जीआरपी इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने युवती को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आखिरी छोर पर संदिग्ध हालत में देखा। जहां वह किसी ट्रेन का इंतजार कर रही थी। संदेह पर पूछताछ के दौरान संदिग्ध मामला जान जीआरपी इंचार्ज ने मामले की सूचना परिजनों और उच्चाधिकारियों को दे दिया। दोपहर बाद युवती को पुलिस ने मिशन मुस्कान के तहत परिजनों को सौंप दिया।