बलियाः मंगलवार को भी हुए झमाझम बारिश के कारण नवरात्र के नवमी का मेला भी प्रभावित हो गया। रुक रुक कर आज कई बार तेज बारिश हुआ। जिससे काफी फजीहत हुआ।
तिरपाल के सहारे करना पड़ा हवन, भिंगते हुए जमे रहे श्रद्धालु
यूनाइटेड क्लब बेल्थरारोड के पूजा पंडाल के पास तिरपाल के सहारे ही हवन पूजन किया गया। नवमी पर भी जमकर बारिश हुआ। नगर के यूनाईटेड क्लब में नवमी पर कलश पूजन के दौरान अचानक तेज बारिश शुरु हुई तो पूजा समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला, नीलेश दीपू समेत अनेक लोग तिरपाल लेकर खड़े हो गए। बारिश के बावजूद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भिंगते हुए हवन किया।
नगर में हर तरफ ऐसी ही रही स्थिति
कुछ ऐसी ही स्थिति लोहा पट्टी और बाल संघ डाकबंगला मार्ग, मालगोदाम रोड पर भी रहा। जहां बारिश में भिंगते हुए लोगों ने हवन किया। बारिश के कारण बेल्थरारोड नगर में नवरात्र के नवमी पर लगने वाले मेले का रौनक भी फीका ही रहा।