पहले फरमाइशी गाना पर बवाल, फिर एक की मौत की अफवाह पर पुलिस संग मारपीट
बलिया से आजमगढ़ तक बारातियों का आपस में तनाव और हिंसक हमला
पहले फरमाइशी गाना पर बवाल, फिर एक की मौत की अफवाह पर पुलिस संग मारपीट
बलिया से आजमगढ़ तक बारातियों का आपस में तनाव और हिंसक हमला
फरमाइशी गाना बजाने को लेकर बारात में हिंसक मारपीट, रोड़ेबाजी के बाद एक की मौत की अफवाह के बाद पुलिस पर हमला








एक महिला सिपाही समेत कई जख्मी, 5 बाराती भी घायल
बलिया: अपने अपने जनपद के नाम पर ठसक वाले गाना पर थिरकने की जिद में बारात में शामिल आजमगढ़ और गाजीपुर जिला के बारातियों में हिंसक मारपीट हुई। जमकर रोड़ेबाजी हुआ, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुआ और बारातियों को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास भी किया गया। जिससे पांच बाराती जख्मी हो गए। बवाल के जैसे तैसे शादी संपन्न हुई बावजूद बवाल कम नहीं हुआ। आजमगढ़ बारात के लौटते ही एक बाराती के मौत की अफवाह पर दूल्हे के घर लोगों ने जमकर हंगामा किया। दूल्हे की बहन के गाड़ी को घेरकर लोगों ने मारपीट किया और गाड़ी में तोड़फोड़ किया। इस दौरान पहुंची पुलिस के साथ भी उग्र लोगों ने मारपीट किया। जिससे एक महिला सिपाही समेत आठ लोग जख्मी हो गए।
जनपद बलिया के उभांव थाना के बिठुआ गांव के नोनिया पूरा में शनिवार की रात आई बारात में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर बारातियों में ही हिंसक मारपीट हुआ। बारातियों ने जमकर रोड़ेबाजी भी की और बारात में आए वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। बारातियों में मारपीट, तनाव और हिंसक हमले का दौर बेल्थरारोड से बारात लौटने पर आजमगढ़ तक कई राउंड चला। पुलिस ने 19 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



