
Read Time:1 Minute, 18 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा की जीत पर उंगली उठाने वालों को भाजपा नेता ने करारा जवाब दिया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा नेता प्रमोद सिंह और अरुणकांत तिवारी ने कहा कि प्रत्याशी में चुनावी हार स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए। भाजपा की जीत को अधिकांश नामधारी नेता पचा नहीं पा रहे है। इसलिए वे बौखलाहट में कभी निर्वाचन अधिकारी तो कभी भाजपा नेताओं पर बेचने खरीदने का आरोप लगा रहे है। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता 31 वोट से जीतकर बेल्थरारोड की पहली महिला चेयरमैन हुई है। जो मतगणना के अंतिम चरण में अपने गृह वार्ड सं. 12 और अपने बागपत कहे जाने वाले गढ़ से करीब 753 वोट की बढ़त बनाकर जीत दर्ज किया है। जिनकी जीत को दूसरे नंबर पर रही निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण पचा नहीं पा रही है।