Read Time:1 Minute, 14 Second
बलियाः मातृ दिवस पर जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित एनसीपीए परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सीयर सीएचसी की चिकित्सक डा. चंद्रप्रभा यादव शामिल हुई। जिनका प्रिंसिपल पूनम प्रसाद और प्रशासिका मोनिका दूबे संयुक्त रुप से स्वागत किया। चिकित्सक डा. चंद्रप्रभा यादव ने मां के असाधारण जिम्मेदारी और भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और मानव जीवन में मां की ममता को अनमोल बताया। बाल कलाकारों ने नृत्य संगीत की अनेक मनोहारी प्रस्तुति की। जिसे लोगों ने खुब सराहा। प्रबंधक सतीश दुबे ने बच्चों के भविष्य निर्माण में मां और शिक्षक के भागीदारी को अद्वितीय बताया। अध्यक्षता रुमिता मैम ने की और संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया।