big breakingबलिया

भीतरघात और धोखे से घटा जीत का अंतर फिर भी विनाश पर विकास रहा भारी

बेल्थरारोड में दिनेश गुप्ता का मिशन हैट्रिक पूरा, महागठबंधन की निकली हवा

3 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 32 Second

निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता हुई नगर की पहली महिला चेयरमैन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत में चेयरमैन पद के चुनाव में भीतरघात और धोखे का रंग भी चटख रहा। जिसने भाजपा प्रत्याशी के संभावित जीत के अंतर को घटा दिया। बावजूद नगर में विनाश की राजनीति पर विकास का संकल्प भारी रहा। नगरपंचायत ने पहली महिला चेयरमैन रेनू गुप्ता को बनाया। न्यूनतम 31 वोट से जीत से निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता का मिशन हैट्रिक पूरा हो गया और नगर में महागठबंधन की हवा निकल गई। नगर को विनाश की आग में झोंकने की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो गई। जनमत विकास के साथ रहा और इसकी अधिकारिक घोषणा होते ही नगरवासी झूम उठे। नगर में जारी विकास की रफ्तार को रोकने की मजबूत तैयारी धरी की धरी रह गई और विनाश का सपना देखने वालों के चेहरे उड़ गए। नगर में विनाश करने की भावना के साथ मंच पर दहाड़ने वाले सभी विरोधी ताकते ध्वस्त हो गई। लेकिन इस जनमत ने ऐतिहासिक विकास के पक्षधर जनप्रतिनिधि को राजनीति के तौर तरीकों पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया और अपने क्षेत्र में विकास के लिए चर्चित रसड़ा विधायक के 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम की याद ताजा कर दी।

प्रशासन ने ली राहत की सांस

मतदान से लेकर मतगणना कराने तक में स्थानीय प्रशासन का यागदान महत्वपूर्ण रहा। सभी अधिकारियों ने शांतिपूर्वक मतगणना पूरी होते ही राहत की सांस ली। एसडीएम सीमा पांडेय, नायब तहसीदार दीपक सिंह, एआरओ रमेश कुमार श्रीवास्तव ने मतगणना पूरा होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों का आभार जताया। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र भी दलबल के साथ सजग रहे। मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम से असहमति जताकर बवाल करने की कोशिश को भी पुलिस ने संयम और धैर्य के साथ रोक लिया। जीत की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के समर्थकों में जबरदस्त खुशी व्याप्त हो गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, निवर्तमान नपं चेयरमैन के भाई मनोज गुप्ता, अरुण गुप्ता पप्पू, गणेश गुप्ता, अंशु गुप्ता, अंकित गुप्ता, हर्ष गुप्ता, अभि गुप्ता, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, दिनेश्वर सिंह, आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल, राममनोहर गांधी, सुनील साहनी, पंकज मोदी, विनोद जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, चिंटू गुप्ता, कमलेश कुमार फौजी, अतुल मद्धेशिया, घनश्याम गुप्ता, गुफरान अहमद, शकील, मोनू गुप्ता, सोनू गुप्ता, दीनबंधू समेत बड़ी संख्या में नगरवासियों के चेहरे खुशी से खिल गए।
नगर ने देख ली महागठबंधन की कूबत, हार गई साजिश और अफवाह
2023 के निकाय चुनाव परिणाम में ऐतिहासिक महागठबंधन की हवा निकल गई और महागठबंधन की कूबत को नगर ने देख दिया। चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आते ही साजिश और अफवाह की राजनीति पूरी तरह से धाराशाई हो गई। चुनाव में जुबान काट लेंगे और बुल्डोजर चलवायेंगे का जुमला भी नाकाम रहा।

Happy
Happy
23 %
Sad
Sad
31 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
15 %
Surprise
Surprise
31 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%