हैट्रिक के बाद दिनेश गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत
कुण्डैल ढाला और कृषि मंडी के पास नगरवासियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में निकाय चुनाव की हैट्रिक के बाद बेल्थरारोड नगर के कुंडैल ढाला पर निर्वाचित नगर चेयरमैन दिनेश गुप्ता का स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां नगर में मिलाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में दिनेश गुप्ता का शानदार स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवाओं ने फूल माला से उन्हें लाद दिया। डा विनय पांडे, बागिश पांडे, हेमंत गुप्ता ने हैट्रिक को ऐतिहासिक बताया। चेयरमैन ने कुंडैल ढाला को तीसरे कार्यकाल में नगर का हिस्सा बनाने का संकल्प दोहराया। स्वागत गीत अरशद हिंदुस्तानी ने गया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि रमेश मद्धेशिया, मनोज गुप्ता, गणेश गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, जशुराम राजभर, छोटेलाल गुप्ता, यशवंत जी, लल्लू गुप्ता, गणेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजन गुप्ता, आलोक गुप्ता, कमलेश गुप्ता फौजी, पंकज मोदी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
हैट्रिक का कटा केक, झूम उठे समर्थक
बलियाः बेल्थरारोड नगरपंचायत चुनाव में हैट्रिक लगाने वाले निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कृषि मंडी के पास हैट्रिक का केक काटा। जिसके बाद मौजूद समर्थक झूम उठे। वरिष्ठ कारोबारी और समाजसेवी सुरेश गुप्ता के घर के पास जीत की खुशी में मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे। जहां निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के पहुंचते ही समर्थकों ने जमकर नारे लगाएं। दिनेश गुप्ता ने सुरेश गुप्ता का आशिर्वाद लिया और हैट्रिक का केक काटा। इस मौके पर साहू समाज के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू, समशेर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, गणेश गुप्ता, अरुण कुमार, आलोक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, कमलेश फौजी, सुनील साहनी, पंकज मोदी समेत लोग मौजूद रहे।