big breakingउत्तरप्रदेशखेलबलियामिर्जापुर

बलिया की बेटियों ने आजमगढ़ मंडल को बनाया राज्यस्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियन

बाराबंकी में मीरजापुर को 2-0 से दी करारी शिकस्त, 16 में 10 खिलाड़ी बलिया के शामिल

R News Manch

बलियाः यूपी के बाराबंकी में हुए आठ दिवसीय राज्यस्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशीप में बलिया के बेटियों के भरोसे आजमगढ़ मंडल गुरुवार को यूपी चैम्पियन हो गया। आजमगढ़ मंडल की टीम ने फाइनल में मीरजापुर को 2-0 से करारी शिकस्त दी। उ.प्र. फुटबाल संघ और यूपी खेल निदेशालय समन्वय के बैनर तले हुए आठ दिवसीय राज्यस्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप पर आजमगढ़ मंडल के यूपी चैम्पियन बनने की सूचना मिलते ही बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। कारण कि आजमगढ़ मंडल के 16 खिलाड़ियों वाली फुटबाल टीम में 10 बालिका खिलाड़ी बलिया की है। इनमें अधिकांश बेल्थरारोड, सोनाडीह और दोथ गांव की है। जो सोनाडीह प्राथमिक स्कूल की तरफ से लगातार फुटबाल टीम में अच्छा प्रदर्शन करती रही है। ये खिलाड़ी हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सम्मानित हो चुकी है। यूपी चैम्पियन बनने के बाद प्रदेश के खाद्य रसद आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर हौसला बढ़ाया।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *