big breakingबलियाशिक्षा

बलिया के युवा सभासद और मिमिक्री ब्वाय ने काशी में बिखेरा जलवा

वाराणसी में श्रेयान कालेज ने किया सम्मानित

1 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 26 Second

बलिया के युवा सभासद और मिमिक्री ब्वाय ने काशी में बिखेरा जलवा
वाराणसी में श्रेयान कालेज ने किया सम्मानित
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के युवा सभासद और विख्यात मिमिक्री ब्वाय निलेश दीपू ने भोले नगरी काशी में ऐसा जलवा बिखेरा कि मौजूद सैकड़ों युवा छात्र के चेहरे खिल गए और वाराणसी का चर्चित श्रेयान कालेज एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कालेज का पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। सैकड़ों युवा छात्र, शिक्षकों और काशीवासियों से भरे सभागार में मंच से मिमिक्री ब्वाय निलेश दीपू ने वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हूबहू आवाज निकाली। निलेश दीपू ने पीएम की आवाज में जब काशीवासियों का स्वागत किया, उनका आभार जताया और देश के विकास के संकल्प को दोहराया तो हर कोई हैरान हो गए और फिर युवा मिमिक्री ब्वाय के कला को जमकर सराहा। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। जिसके तुरंत बाद निलेश ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की आवाज में भी काशवासियों को संबोधित किया। जिसे सुन हर कोई हैरान हो गए।

वाराणसी के नाटी इमली में स्थित वाराणसी का चर्चित श्रेयान कालेज एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कालेज के सभागार में कालेज डायरेक्टर नवल मद्धेशिया ने युवा मिमिक्री ब्वाय निलेश दीपू को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और उनके शानदार प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। निलेश दीपू ने युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा का भंडार बताया और कहा कि युवा किसी भी देश के भविष्य होते है और युवाओं पर देश का विकास टीका होता है लेकिन किसी भी देश के भविष्य का आइना, वहां के छात्र ही होते है। छात्र रुपी आईने को सकारात्मक ऊर्जा से चमकाने का कार्य शिक्षक करते है। दीपू ने गुरुजनों से छात्रों में सदैव सकारात्मक ऊर्जा डालने की अपील की। कहा कि जीवन के सफलता की राह में किसी भी तरह की नकारात्मकता से लक्ष्य प्राप्ति मुश्किल हो जाता है और जीवन में भटकाव, विफलता दोनों का प्रभाव बढ़ जाता है। इस मौके पर कालेज डायरेक्टर नवल मद्धेशिया, शुभम जी, एचएस चैबे, ज्योति, नेहा मौर्या समेत अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

Happy
Happy
33 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
67 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%