प्रशासन ने प्रताप होटल को खोला, प्रशासन ने तय की शर्ते
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने होटल का तोड़ा सील

डेढ़ माह के जांच के बाद प्रशासन ने प्रताप होटल को खोला, प्रशासन ने तय की शर्ते
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने होटल का तोड़ा सील
बलिया : जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के चर्चित प्रताप होटल को प्रशासन ने गुरुवार को कुछ शर्तो को निर्धारित कर खोल दिया। साथ ही होटल संचालक के लिए सभी कमियों को पूरा करने के निर्देश और प्रमुख शर्ते भी प्रशासन ने निर्धारित किया है। करीब डेढ़ माह के जांच के बाद एसडीएम एआर फारुकी के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह और ने गुरुवार की देर शाम उक्त होटल के सील को तोड़ दिया और होटल को आमजन के लिए चालू करने की हरी झंडी दे दी। लेकिन प्रशासन ने होटल में किसी भी तरह के आयोजन और भीड़ भाड़ के कार्यक्रम पर फिलहाल रोक लगा दिया है। साथ ही होटल के संचालक को मानक में चल रही कमी को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति भी दलबल के साथ मौजूद रहे। एसडीएम एआर फारुकी ने बताया कि होटल संचालन में कागजी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए है और कुछ शर्तो के साथ होटल को खोल दिया गया है। होटल खोलनेबके दौरान इंद्रप्रताप सिंह, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, कमलेश यादव उर्फ झुनझुन, सर्वजीत यादव उर्फ छोट, शिव सिंह, गुफरान भाई समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि होटल के रजिस्ट्रेशन, फायर सेंसर ओर पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण विगत 5 जून को रसड़ा सीओ फहीम कुरैशी और तत्कालीन बेल्थरारोड एसडीएम सीमा पांडेय ने सील कर दिया था। सील करने के ठीक पहले मनियर के इंस्पेक्टर द्वारा की गई छापमारी से होटल में हड़कंप मच गया था। होटल सील संबंधित कागजात की सीओ ने तीन दिन तक गोपनीयता भी बनाएं रखा। जिसके कारण होटल पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई पर तरह तरह के आरोप लगने लगे थे। हालांकि बेल्थरारोड समेत जनपद में दर्जनों होटल, लॉज, और मैरेज हाल अब भी बिना फायर सेंसर और पार्किंग व्यवस्था के ही संचालित है।