स्कूल के गेट पर लगा दिया बांस, पुलिस की मदद से स्कूल में पहुंचे छात्र और शिक्षक
1952 से संचालित स्कूल परिसर की भूमि को बता रहे निजी, बढ़ा विवाद
स्कूल के गेट पर लगा दिया बांस, पुलिस की मदद से स्कूल में पहुंचे छात्र और शिक्षक
चकबंदी के खेल में विवादित हुआ स्कूल
1952 से संचालित स्कूल परिसर की भूमि को बता रहे निजी, बढ़ा विवाद
बलियाः जनपद बलिया के सीयर शिक्षा क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा ग्रामपंचायत संविलियन विद्यालय की भूमि को निजी बताकर कतिपय लोगों ने पूरे स्कूल को बांस बल्ली से घेर दिया। मंगलवार को स्कूल पहुंचे छात्र और शिक्षक जब अंदर जाने लगे तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया। जिसके कारण हेडमास्टर कल्पनाथ द्वारा मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को स्कूल के अंदर प्रवेश कराया। स्कूल की भूमि के विवाद की सूचना मिलते ही अन्य शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आसपास के करीब एक दर्जन राजकीय स्कूल के शिक्षक जमा हो गए। जिसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरु हो सकी। पूरा विवाद चकबंदी के खेल का बताया जा रहा है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि चकबंदी के बाद कुछ अंश स्कूल की भूमि में आने का दावा कर गांव के ही शिव कुमार मिश्र पूरे स्कूल पर कब्जा करने में लगे है। जिससे विवाद बढ़ गया है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में संविलियन प्राथमिक विद्यालय चैनपुर गुलौरा में 1952 से ही संचालित है। 2019 में चकबंदी विभाग ने स्कूल की भूमि का ही चक बदल दिया। जिसके कारण यहां भूमि विवाद गहरा सा गया है। यहां पुराने जर्जर भवन को अधिकारियों के निर्देश पर गिरा दिया गया है। जहां नया भवन बनना है। वर्तमान में पांच एकल कक्ष में छात्रों की पढ़ाई होती है। भूमि विवाद के कारण स्कूल में पिछले तीन दिन से एमडीएम का भोजन तक नहीं बन पा रहा है और मंगलवार को प्रार्थना तक नहीं हो सका।