तहसीलदार ने अंश निर्धारण के लिए लेखपालों में बांटे आकार पत्र के अभिलेख
नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी भी रहे मौजूद
तहसीलदार ने अंश निर्धारण के लिए लेखपालों में बांटे आकार पत्र के अभिलेख
नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी भी रहे मौजूद
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के सभी राजस्व गांव के खातेदारों का भू अभिलेख में अंश निर्धारण के लिए लेखपालों के बीच मंगलवार को तहसीलदार पंकज शाही ने आकार पत्र ख पु- 2 खतौनी पुनरीक्षण का वितरण किया। तहसील सभागार में तहसीलदार ने सभी लेखपालों को जल्द से जल्द अंश निर्धारण की संस्तुति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा की शासन के निर्देशानुसार सभी गांव के भू अभिलेख में खातेदारों का अंश निर्धारण जरूरी है। जिससे खतौनी देखकर ही भू अभिलेख में कस्तकार का अंश स्पष्ट हो सके। बताया की क्षेत्र के चकबंदी प्रक्रिया वाले 37 गांव छोड़कर सभी 248 राजस्व गांव के अंश निर्धारण के लिए सभी 57 लेखपालों को आकार पत्र दे दिया गया है। इस मौके पर सीयर नायब तहसीलदार दीपक सिंह, भीमपुरा नायब तहसीलदार अनिल यादव, राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह, रजिस्टर कानूनगो मो. जैनुद्दीन, लेखपाल अशोक कुमार, आलोक रंजन, गोपाल सिंह, रविप्रकाश, सत्यानाद, खेदन राम , राजेश सिंह, प्रियंका त्रिशुलिया, पूजा सिंह, अंकु सिंह समेत अनेक लेखपाल मौजूद रहें।