नई टेक्नोलॉजी से जुड़कर आसान होगा शिक्षकों का कार्य
नई टेक्नोलॉजी से जुड़कर आसान होगा शिक्षकों का कार्य
प्रत्येक राजकीय स्कूल पर शिक्षकों को मिला दो टैबलेट, सांसद ने किया वितरण
बलिया: सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि टैबलेट के साथ नई टेक्नोलॉजी से जुड़कर शिक्षकों का कार्य भी अब और आसान होगा। वे बुधवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड स्थित मिडिल स्कूल में शिक्षकों के बीच टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। जहां सीयर शिक्षा क्षेत्र के 324 शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया गया। दावा किया कि राजकीय स्कूलों की दशा तेजी से सुधार है और आने वाले समय में कॉन्वेंट स्कूल से बेहतर शिक्षण व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है। एसडीआई राकेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक राजकीय स्कूल पर हेड मास्टर और सहायक शिक्षक के लिए दो टैबलेट दिया जा रहा है। ताकि अब सारे कार्य पेपर लेस किया जा सके। अब स्कूल पर छात्रों से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति और सभी तरह के विभागीय डाटा ऑनलाइन ही फीड किया जाएगा। निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि नगर के राजकीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए विकास कार्य जारी रहेगा। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने पेपर लेस हो रही व्यवस्था को राजकीय स्कूल के लिए क्रांति बताया। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, रणजीत कुशवाहा, अरुण तिवारी, देवेंद्र वर्मा, कृष्ण सिंह, अशोक यादव, राहुल गुप्ता, अजीत सिंह, अवधेश कुमार, वीरेंद्र, दिलीप, प्रभाकर तिवारी, भोलू सिंह, रमेश सिंह, गोविंद नारायण सिंह, अनिल सिंह, परशुराम, आशुतोष पांडे समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें। संचालन नंदलाल शर्मा ने किया।