big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

15 समिति पर चुने गए सभापति और उपसभापति

चौकियां की दूसरी बार सभापति हुई कालिंदी सिंह और कसौंडर में चुनी गई संगीता सिंह

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 26 Second

15 समिति पर चुने गए सभापति और उपसभापति

चौकियां की दूसरी बार सभापति हुई कालिंदी सिंह और कसौंडर में चुनी गई संगीता सिंह

चरौंवा समिति पर एक वोट से जीते विश्वामित्र यादव

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के 15 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स पर गुरुवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। सीयर ब्लॉक के 14 समिति पर सभापति और उपसभापति पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ। जबकि चरौवां समिति पर सभापति पद के लिए दो लोगों के बीच चुनाव हुआ। जहां कांटे की टक्कर में विश्वामित्र यादव ने एक वोट से जीत दर्ज किया। जबकि मिंटू सिंह उप सभापति हुई। चौकियां इमिलिया की सभापति पद पर कालिंदी सिंह लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुनी गई। जबकि उपसभापति पद पर माधुरी देवी का चुनाव हुआ। सीयर बीडीओ मधु छंदा सिंह, उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा निर्वाचित सभापति कालिंदी सिंह पत्नी चंद्रप्रताप सिंह बिसेन और उपसभापति माधुरी देवी का प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि कसौंडर समिति पर संगीता सिंह सभापति और उपसभापति पद पर आत्मा सिंह चुनी गई।

प्रभारी अपर जिला सहकारी अधिकारी बेल्थरारोड शशांक सिंह ने बताया कि भुआरी समिति पर दुर्गेश्वर यादव सभापति और राजेंद्र यादव उपसभापति, बहुता चक उपाध्याय समिति पर नायब सिंह सभापति और प्रमोद यादव उपसभापति, दोथ समिति पर लगातार दूसरी बार विमला देवी पत्नी रुद्र प्रताप यादव सभापति और बुद्धिराम उप सभापति चुने गए। जबकि ससना बहादुरपुर समिति पर अभिषेक सिंह और इब्राहीमपट्टी समिति पर अरुण सिंह सभापति चुने गए। यहां उप सभापति का पद रिक्त हैं। वहीं बांसपार बहोरवा समिति पर सुरेश पांडे और नाहिब सुलताना, डफलपुरा समिति पर कन्हैया सिंह और अनिल यादव,

बिठुआ समिति पर शिवमूरत यादव और बालेश्वर चौरसिया, पशुहारी समिति पर रामसोच और शमशाद, तिरनई समिति पर लल्लन वर्मा और अकबर अली, टंगुनिया समिति पर रामकरण और रामबचन, मोहम्मदपुर समिति पर महाप्रताप सिंह और राधेरमण मौर्य, शाहपुर टिटिहा समिति पर पूजा सिंह और चंद्रजीत चौहान क्रमशः सभापति और उपसभापति चुने गए। जबकि किसान उपभोक्ता सहकारी समिति पलिया पर प्रेमचंद और रामदेव सभापति एवं उपसभापति चुने गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%