क्राइमबलिया

दबंग भाईयों ने युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज

भीमपुरा थाना क्षेत्र का मामला

R News Manch

दबंग भाईयों ने युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
भीमपुरा थाना क्षेत्र का मामला
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के कसौंडर गांव में घर का काम करने से मना करने पर दबंग भाईयों ने मारपीट कर विष्णु गोंड 22 वर्ष की जमकर पिटाई कर दी। जिससे जख्मी युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित के लिखित तहरीर पर गुरुवार को दोनों दबंग भाई रणजीत सिंह, मंजीत सिंह ग्राम कसौंडर भीमपुरा निवासी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी। पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह किराना दुकान पर सामान लाने जा रहे थे। इस बीच दोनों भाईयों ने उसे घेर लिया जमकर पिटाई कर दी। हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे उसकी जान बच सकी।


R News Manch

Related Articles