
जनसेवा केंद्र संचालक को पीटा
पुलिस ने तीन पर दर्ज किया मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के हल्दीरामपुर चट्टी पर संचालित जनसेवा केंद्र संचालक नितिन यादव 30 ग्राम बहुताचक उपाध्याय निवासी को नशे में द्युत दबंगों ने ने जमकर पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित के तहरीर पर गुरुवार को उभांव थाना पुलिस ने प्रदीप यादव, दीपू यादव दोनों ग्राम बहुताचक उपाध्याय निवासी व सत्या यादव ग्राम हल्दीरामपुर मठिया निवासी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि हल्दीरामपुर चट्टी पर उसकी जनसेवा केंद्र संचालित होती है। जहां से घर जाने के दौरान 17 अक्टूबर की शाम तीनों ने पीछाकर रास्ते में जमकर गाली दिया और जान से मारने की धमकी दी। फिर 18 अक्टूबर को सभी गोलबंद होकर जबरन दुकान में घुस गए और बाहर खींचकर उसे मारपीट कर भाग गए। जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।