सीयर ब्लाक पर बीडीओ और ब्लाक प्रमुख ने की कार्ययोजना की बैठक
रोजगार सेवकों को बताएं गए अधिकार और कार्य तेज करने के दिए टिप्स
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में बीडीओ मधु छंदा सिंह ने कार्ययोजना की बैठक आयोजित की। बैठक में बीडीओ मधुछंदा सिंह और ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कार्ययोजना के प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा किया और गांव में तैनात रोजगार सेवकों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। साथ ही कार्ययोजना के तहत गांव में होने वाले विकास कार्य पर निगरानी रखने के लिए रोजगारों सेवकों को टिप्स दिए गए। गांव के मनरेगा मजदूरों के कार्यो की भी समीक्षा हुई। रोजगार सेवकों ने भी अपनी समस्या और सुझाव को खुलकर बैठक में रखा। इस दौरान बीडीओ और ब्लाक प्रमुख के साथ रोजगार सेवक यशवंत कुमार वर्मा, सुनील पांडेय, अजीत कुमार, सोनू कुमार, बलवंत कुमार, जंगबहादुर, विध्यांचल यादव, पारसनाथ, राम प्रकाश, ज्ञानचंद्र, रीना देवी, चंदन चैरसिया, जेई अंजनी सिंह समेत अनेक रोजगार सेवक और महिला मेठ मौजूद रही।