big breakingक्राइमबलिया
बलिया में अंडा दुकान पर बिक रहा शराब, पावर हाउस के पीछे नशेड़ियों का जमावड़ा
अवैध शराब संग तीन गिरफ्तार, उभांव और भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता

बलियाः जनपद बलिया के उभांव और भीमपुरा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकडा है। जिनके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और देशी शराब की 22 पाउच बंटी बबली बरामद किया गया। उभांव पुलिस ने जमीन सिसैंड गांव स्थित एक अंडे की दुकान से हरिंद्र प्रसाद को पकड़ा। जिसके पास से अवैध तरीके से बंटी बबली का 22 पाउच देशी शराबद किया गया। वहीं अवायां पावर हाउस के पीछे पुलिस ने हेमंत कुमार ग्राम नरही निवासी को 10 लीटर अवैध कचिया शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा भीमपुरा पुलिस ने सब्दलपुर चट्टी के पास से अमरजीत राम को 10 लीटर अवैध कचिया शराब के साथ पकड़ लिया। जो शराब को लेकर कहीं जाने की फिराक में था। पुलिस को उक्त सफलता शनिवार को मिली। जिसे पुलिस ने रविवार को 60 आबकारी एक्ट के तहत निरुद्धकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।



