सीयर पुलिस चौकी के नए इंचार्ज मदन पटेल ने संभाला कार्यभार
बाइक चोरों पर नकेल कसने के लिए बनाई रणनीति
बलियाः जनपद बलिया के सीयर पुलिस चौकी के नवागत चौकी इंचार्ज मदन पटेल ने कार्यभार संभालते ही नगर की पुलिसिंग दुरुस्त करने का संकल्प लिया। नगर क्षेत्र और विशेषकर रेलवे चौराहा के पास से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं की जानकारी लेने के बाद चौकी इंचार्ज ने रविवार को स्थानीय पत्रकारों से भी वार्ता किया। चौकी इंचार्ज ने नगर की पुलिसिंग दुरुस्त करने, आमजन के सम्मान की रक्षा करने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को ही अपनी प्राथमिकता बताया। नवागत चौकी इंचार्ज मदन पटेल ने अपने सिपाहियों से भी नगर के संवेदनशील इलाकों को लेकर विस्तार से चर्चा किया और बवालियों पर विशेष निगरानी एवं कड़े कार्रवाई के निर्देश दिए। आपको बता दें कि नगर के बीचोंबीच स्थित सीयर पुलिस चौकी के निवर्तमान इंचार्ज मदनलाल के स्थानांतरण के बाद मदन पटेल ने यहां का कार्यभार संभाला है।