
बलियाः यूपी के बलिया जनपद में गुरुवार को हिंदू स्वाभिमान मंच का गठन किया गया। बेल्थरारोड जिलापंचायत डाकबंगला में विशेष बैठक के दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव को सौंपी गई। साथ ही अन्य राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भी बनाएं गए। हिंदू स्वाभिमान मंच का मार्च 2023 में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चुनाव और विभिन्न प्रदेशों में मंच के गठन का निर्णय लिया गया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष बनते ही प्रदीप श्रीवास्तव ने हिंदू स्वाभिमान के लिए सदैव रक्षा करने का संकल्प दोहराया और देश के हिंदू राष्ट्र बनने तक संघर्ष करने की रणनीति बनाया। कहा कि हिंदू एकता से ही देश के अखंड भारत की परिकल्पना साकार होगी। देश में बढ़ते लव जेहाद और हिंदू समाज की बेटियों की हो रही क्रुर हत्याओं के खिलाफ हिंदू संप्रदाय की एकजुटता और संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बताया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयशंकर सिंह, संजीत शर्मा, संदीप श्रीवास्तव के अलावा सच्चितानंद मिश्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।