बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के बउल्डी गांव के पास बवालियों ने गोविंद राजभर (23) की गुरुवार की रात जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक सं यूपी 60 जेड 5021 को लाठी डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बावलियों के भय से युवक की बाइक पूरी रात सड़क किनारे ही पड़ी रही। शुक्रवार की सुबह पीड़ित के भाई योगेंद्र कुमार राजभर ने मामले की सूचना उभाव थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को उभाव थाना ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित योगेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई की घर में शादी है और बेल्थरारोड से डीजल लेकर उसका छोटा भाई गोविंद राजभर बाइक से वापस घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में किसी दूसरे बाइक को धक्का लगने का आरोप लगाकर बवालियों ने गोविंद की पिटाई कर दी और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया।