चंडीगढ़ से लौटा बेटे का शव, परिजनों में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौके पर हुई थी मौत
बलियाः जनपद बलिया के उभाव थाना के चौकियां मोड़ पर शुक्रवार की देर शाम चंडीगढ़ से बेटे का शव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां मंजू देवी और पिता राजेश राजभर के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया। तीन भाइयों में मांझिल आशीष राजभर (24) पिछले कई महीनों से चंडीगढ़ में ही प्राईवेट नौकरी करता था। जहां पिंजौर में उसकी सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। घटना बीती देर रात पिंजौर चंडीगढ़ में बाइक चलाने के दौरान हुई थी। जिसमें बाइक सवार आशीष और प्रयागराज निवासी उसके मित्र समेत दोनों युवक को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया थी। शुक्रवार की शाम शव घर पहुंचा। प्रधान उमेश चौरसिया, पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान, प्रह्लाद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाओं ने बिलखते हुए लाल को अंतिम विदाई दी। मृतक का बड़ा भाई मनीष राजभर वर्तमान में गोरखपुर में यूपी पुलिस के सिपाही पद पर तैनात है। पिता ट्रैक्टर मैकेनिक है। जबकि सबसे छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।