बिजली के संविदाकर्मियों ने संभाला मोर्चो, 36 घंटे बाद मिली बिजली
पहले बेल्थरारोड नगर में और फिर ग्रामिण फीडर को दी गई बिजली

बलियाः विद्युत विभाग के प्रदेशव्यापी हड़ताल से बिजली आपूर्ति को लेकर जबरदस्त हायतौबा मचा है। इस बीच शासन के फटकार के बाद शुक्रवार को संविदाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और बिजली आपूर्ति बहाल करने में अपनी ताकत झोंक दी। बलिया जनपद के अभी अनेक हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप है किंतु छोटी मोटी रुकावटों को दूर करने में संविदाकर्मी सफल हो रहे है। शुक्रवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर में करीब 36 घंटे बाद बिजली रानी का दर्शन हुआ। देर शाम साढ़े सात बजे बेल्थरारोड में अवायां विद्युत उपकेंद्र का तहसील का फीडर चालू किया गया। जिससे नगर का हर इलाका बिजली से रोशन हो गया। जबकि सोनाडीह के ग्रामीण फीडर को आधे घंटे बाद रात आठ बजे चालू किया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर विद्युत विभाग के कर्मचारी और जेई का राज्यव्यापी हड़ताल जारी है और अब तक के सरकार का वार्ता विफल रहा है।