बीडीओ ने CMB स्कूल पर छात्रों को किया पुरस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने लवकुश के रूप में सुनाई जीवंत रामकथा, सभी ने सराहा
बीडीओ ने CMB स्कूल पर छात्रों को किया पुरस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने लवकुश के रूप में सुनाई जीवंत रामकथा, सभी ने सराहा





बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सीएमबी इंटरनेशनल स्कूल पर वार्षिकोत्सव समारोह का वृहद आयोजन किया गया। जहां छात्रों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड दिया गया और प्रबंधक श्रीकांत यादव एवं डायरेक्टर सुनील यादव की मौजूदगी में सीयर ब्लॉक के बीडीओ शिवांकित वर्मा द्वारा उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बीडीओ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के भव्य आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दिया। जहां मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर छात्रों में खुशी व्याप्त हो गई। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्रों ने गीत संगीत के साथ अभिनय कला की भावपूर्ण प्रस्तुति कर जमकर वाहवाही लूटी। छात्रों द्वारा लवकुश के रूप में श्रीरामचरीत मानस पर आधारित, हम कथा सुनाते है राम सकल गुणधाम का... जीवंत मंचन कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्रीकांत यादव ने सरस्वती पूजन के साथ किया। सपा के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने छात्रों के प्रस्तुति को जमकर सराहा। कहा कि ऐसे आयोजन से ही छात्रों के प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम में सपा के प्रदेश सचिव राजन कनौजिया, अंगद यादव, रुद्रप्रताप यादव, आनन्द यादव, प्रमोद यादव, अधिवक्ता देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल संहिता सिंह, वाइस प्रिंसिपल अमरजीत कुमार, शिक्षक सुनील यादव, राकेश तिवारी, नरेंद्र यादव, फरहाना, निशा सिंह, रेखा सिंह, रिया जायसवाल, सना, शबाना, अमित, आकांक्षा, सुनीता, प्रिया समेत अनेक छात्र एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहें।







