फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर बेल्थरारोड बलिया ने फाइनल में बनाई जगह
बेल्थरारोड बलिया – सिवान में होगा फाइनल मुकाबला
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्दीरामपुर स्थित खेल मैदान में शनिवार को श्री लालमन ब्रह्म जी जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में नेपाल की टीम को बेल्थरारोड बलिया की टीम ने 3- 0 से हराकर फाइनल में जगह पक्का कर लिया। सैकड़ों खेलप्रेमियों से खचाखच भरे खेल मैदान में नेपाल की टीम एक भी गोल नहीं मार सकी। जबकि बेल्थरारोड बलिया की टीम ने लगातार 3 गोल मारकर आसानी से मैच जीत लिया। आयोजक प्रवीण सिंह पंकज ने बताया कि रविवार को बेल्थरारोड बलिया और सिवान बिहार की टीम के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। रोमांचकारी मुकाबला के दौरान प्रधान अनंत देव सिंह उर्फ टाइगर, गौतम सिंह, सज्जन आर्य, रमेश जी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और खेलप्रेमी मौजूद रहें।