पति से विवाद पर पत्नी ने मायके से परिजनों को बुलाया, मारपीट में दामाद -ससुर समेत 6 जख्मी
पति पत्नी ने एकदूसरे पर आठ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पति से विवाद पर पत्नी ने मायके से परिजनों को बुलाया, मारपीट में दामाद -ससुर समेत 6 जख्मी
पति पत्नी ने एकदूसरे पर आठ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र के बहाटपुर मठिया गांव में पति पत्नी के विवाद के बाद विवाहिता ने अपने मायके से परिजनों को बुलाया तो दोनों पक्ष में जमकर लाठियां चली। जिससे दामाद, ससुर समेत 6 लोग जख्मी हो गए।
घायलों में एक पक्ष से पति कन्हैया राजभर 35 वर्ष और दूसरे पक्ष से पत्नी कंचन देवी 34 वर्ष, पिता राधेश्याम 62 वर्ष, मां राजकुमारी 60 वर्ष, भाई अभिषेक 25 वर्ष एवं बहन प्रियांशु 18 वर्ष शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें ससुर राधेश्याम की गलत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले को लेकर जख्मी पति ने अपनी पत्नी पर ही गंभीर आरोप लगाया है। बताया कि उसी का विरोध करने पर पत्नी ने मायके से परिजनों को बुलाकर पिटवा दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। मामले में जख्मी पति कन्हैया के लिखित तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं पत्नी ने पारिवारिक विवाद पर पूछताछ करने पहुंचे पिता, मां एवं भाई बहन को पति द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विवाहिता के लिखित तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।