यहां हर टोलों में दिखने लगा टाइगर का निशान!
सराहनीय विकास कार्य अब गांव में ही रही चर्चा...

यहां हर टोलों में दिखने लगा टाइगर का निशान!
सराहनीय विकास कार्य अब गांव में ही रही चर्चा…
बलिया: टाइगर के पंजों का निशान नहीं, बल्कि टाइगर के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में सीयर ब्लॉक के सबसे बड़े ग्रामपंचायत हल्दीरामपुर की। जहां के वर्तमान प्रधान अनंतदेव सिंह उर्फ टाइगर के द्वारा कराए गए लगभग हर टोला में सड़क नाली खड़ंजा की चमक और स्कूल, अस्पताल के नए भवन के धमक तेज है। हालांकि इसे लेकर कुछ विरोधी अपना अलग ही राग अलाप रहे है लेकिन जमीनी हकीकत देखे तो गांव में विकास की गति तेज हुई है।
करीब 20 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत के नरला, धरहरा एवं हल्दीरामपुर बरतर में नाली एवं सीसी रोड और मठिया में सीसी रोड का करीब एक करोड़ की लागत से लगभग 3 किलोमीटर लंबा निर्माण कराया गया है। वहीं मठिया एवं सोनबरसा में दो अलग अलग सड़क की इंटरलॉकिंग भी हुई है।
गांव के सहिया, मठिया, नारापार, धरहरा, पोखरा, कन्या पाठशाला, तारनपुर, पनिसरा, नरेला एवं रामपुर में कुल 9 प्राथमिक स्कूल एवं दो कंपोजिट स्कूल संचालित है। जिनमें अधिकांश का कायाकल्प लगभग पूरा किया जा चुका है।
आस्था के अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण है ड्रीम प्रोजेक्ट
– हल्दीरामपुर में दशकों पुराने आस्था के अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से जारी है। श्रीलालमन ब्रह्मबाबा स्थान के पास निर्मित अमृत सरोवर से क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। हर दिन यहां सैकड़ों महिलाएं पूजन अर्चना को पहुंचती है। इसके सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है। प्रधान अनंत देव सिंह उर्फ टाइगर ने बताया कि करीब 20 लाख की लागत से तालाब के चारों तरफ पक्का घाट का निर्माण हो चुका है। जबकि तीन तरफ से सीढ़ियों का निर्माण होना है। तालाब के चारों तरफ सुंदर पौधों की बैरिकेटिंग और लाइटिंग से इसे सजाया जायेगा ताकि लाखों लोगों के आस्था के इस दिव्य तालाब को मनोहारी लुक दिया जा सके।
गांव में एक करोड़ से बना है चार सीसी रोड और नाली
– गांव के युवा प्रधान अनंत देव सिंह टाइगर के देखरेख में करीब एक करोड़ की लागत से गांव के चार टोलों में लगभग तीन किलोमीटर लंबा सीसी रोड बनवाया गया है। इसमें नरला, धरहरा एवं हल्दीरामपुर बरतर में सीसी रोड के साथ ही अंडरग्राउंड पक्का नाली का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि मठिया में सीसी रोड का निर्माण कार्य हुआ है। मठिया गांव विगत 2007 में अम्बेडकर गांव के तहत चयनित था। जहां 2007 में बना पिच पूरी तरह से जर्जर हो गया था। जबकि मठिया एवं सोनबरसा में लगभग 15 लाख की लागत से दो अलग अलग इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं एएनएम सेंटर संचालित, पीएचसी की मांग मुखर
– गांव में चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयुष हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर ही संचालित है। जिसके भरोसे ही यहां के करीब 20 हजार की आबादी की नब्ज का दारोमदार है। गांव में एएनएम सेंटर का भवन भी बनकर तैयार है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को अब तक हैंडओवर नहीं हो सका है। गांव में अब पीएचसी के संचालन की मांग तेज हो गई है। ग्राम प्रधान अनंत देव सिंह उर्फ टाइगर ने शासन से गांव में एक न्यू पीएचसी संचालित करने की मांग की है।
सीयर ब्लॉक का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत हल्दीरामपुर
जनसंख्या – लगभग 20 हजार