बलियाउत्तरप्रदेशमऊ

अपने रीजन में सबसे कमाऊ रोडवेज हुआ बेल्थरारोड

बेल्थरारोड रोडवेज डीपो ने दैनिक आय में बलिया, मऊ, आजमगढ़ को भी पछाड़ा

2 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 57 Second

बलियाः जनपद बलिया के जिला मुख्यालय बलिया से करीब 70 किलोमीटर दूर बेल्थरारोड का रोडवेज डीपो दैनिक आय के मामले में अपने रीजन में नंबर वन हो गया है। जबकि प्रदेश में पिछले दिनों 33वें स्थान पर रहा। यातायात के मामले में समृद्ध बेल्थरारोड का क्षेत्र रेलवे के साथ ही बस सेवा में भी आगे है। यह आंकड़ा है उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के आजमगढ़ क्षेत्र (रीजन) का। इस क्षेत्र में परिवहन विभाग के कुल सात रोडवेज डीपो है। जिसमें विगत 7 मार्च के दैनिक आय के आंकड़े में बेल्थरारोड रोडवेज डीपो टाॅप पर रहा। जहां एक दिन का औसत आय करीब सात लाख था। प्रतिदिन 32 बसों की सेवा देने वाला बेल्थरारोड डीपो से हर दिन हजारों लोग यहां से जिला मुख्यालय, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, लखनऊ आते जाते है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरवी विश्वकर्मा ने बताया कि विगत दिनों के आजमगढ़ रिजन के दैनिक आय के आंकड़े में बेल्थरारोड नंबर वन था। जबकि प्रदेश में इस डीपो का स्थान 33 वें नंबर पर रहा। जबकि बलिया प्रदेश में 95वें स्थान पर था। आजमगढ़ 87वें, शाहगंज 70वें, मऊ 46वें, दोहरीघाट 40वें और अम्बेडकर 35वें स्थान पर रहा।
भागलपुर पुल क्षतिग्रस्त होने से देवरिया से बस सेवा हुआ बंद
भागलपुर पुल के क्षतिग्रस्त होने और करीब एक वर्ष से हो रहे मरम्मत कार्य के कारण बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण रोडवेज बस सेवा ठप है। इस रुट पर हर दिन बलिया, बेल्थरारोड और मऊ डीपो की करीब 15 बसों का परिचालन होता था। जबकि देवरिया डीपो की भी करीब 15 बसे बेल्थरारोड, बलिया का चक्कर लगाती थी। पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से रोडवेज की बसें दूसरे रुट पर चलाई जा रही है। जिसके कारण रोडवेज के राजस्व की तो भरपाई हो जा रही है लेकिन आमयात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका फायदा उठाते हुए छोटे सवारी वाहन चालक मनमाना किराया का वसूली कर रहे है। जिससे हर दिन यात्रियों और चालकों के बीच किचकिच हो रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%