big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

बलिया में योगी सरकार के मंत्री ने बेरोजगारों के पूरे किए अरमान

वृहद रोजगार मेले में दो हजार बेरोजगारों को मिला जाॅब लेटर

0 0
R News Manch

Read Time:6 Minute, 0 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के चौकिया मोड़ पर आयोजित वृहद रोजगार मेला में शनिवार को दो हजार बेरोजगारों के अरमान पूरे हो गए और उन्हें जाॅब आॅफर लेटर मिल गया। जिससे युवाओं में जबरदस्त खुशी और उत्साह व्याप्त हो गया। बेरोजगारों को योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने जाॅब आॅफर लेटर अपने हाथों से सौंपा तो युवाओं की खुशी और दोगुनी हो गई। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, पूर्व सांसद बबन राजभर, भाजपा नेता छट्ठू राम, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी मौजूद रहे। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने मंत्री द्वय का विशाल माला पहनाकर और चांदी की मुकुट देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने दीप जलाकर किया। जिसके बाद मंत्री अनिल राजभर ने बेल्थरारोड में आयोजित रोजगार मेला की सफलता के लिए आयोजक को बधाई दी। युवाओं को जाॅब लेटर देने के साथ ही समारोह में श्रम विभाग बलिया में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें पुत्री विवाह सहायता योजना के तहत 882 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 4 करोड़ 85 लाख 10 हजार एवं निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत 25 लाभार्थियों के बीच कुल 6 लाख 25 हजार धनराशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। करीब दो हजार युवाओं को यहां विभिन्न 25 कंपनियों में टेक्नीकल और नान टेक्नीकल पदों पर सीधी भर्ती की गई। जिसे लेकर यहां जबरदस्त भीड़ जुटी। रोजगार मेला में एक ही दिन में युवाओं का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा किया गया। उसी दिन सभी बेरोजगारों का पंजीयन किया गया और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद संबंधित कंपनियों ने उन्हें अपने कंपनी के लिए नियुक्त कर लिया। रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं को भी ऐसा लगा जैसे नौकरी पाना काफी आसान है। हालांकि यहां बेरोजगारों की जबरदस्त भीड़ लगी रही। इस मौके पर एससीएसटी आयोग सदस्य शेषनाथ आचार्य, भाजपा नेता आलोक शुक्ला, प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, शशिप्रकाश चैरसिया, पंकज मिश्र, सुजीत दास जी महाराज, सहती राजभर, अरविंद गौतम, गुलाबचंद्र मौर्य कैप्टन, रणजीत कुशवाहा समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे। इस मौके पर भोजपुरी लोकगीत गायक गोपाल राय ने शानदार गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
इन कंपनियों में हुई सीधी भर्ती
इस रोजगार मेला में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, लाबा इण्टरनेशनल प्रा.लि. डिक्सन इण्डिया लि., हैलडेक्स इण्डिया प्रा.लि., मुंजल सोवा प्रा.लि., जय भारत मारूति लि., रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि., कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लि., एसिन आटोमोटीव प्रा.लि., जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एलएनटी, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिर ग्रामीण, नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित करीब 25 विभिन्न कम्पनियों में टेक्निकल तथा नान टेक्निकल पदों की भर्ती की गई। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 35 सौ से अधिक पदो पर युवाओं को जाॅब आॅफर लेटर दिया गया।
बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन रही तैनात
चैकिया मोड़ के समीप आयोजित रोजगार मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रहा। चैकिया मोड़ से उभांव थाना और तहसील परिसर तक वीआईपी और लग्जरी वाहनों की लंबी लाइन भी लगी रही। हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने में एसडीएम एआर फारुकी, सीओ शिवनारायण वैस, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र समेत अनेक पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। नगरा-उभांव मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे वृहद रोजगार मेला के आयोजन के कारण मुख्य सड़क पर कई बार जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गई। जो प्रशासन के लिए फजीहत का कारण बना रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%