नपं चेयरमैन के पिता को निधन पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जताया शोक
पीसीएफ चेयरमैन और ब्लाक प्रमुख ने भी दी श्रद्धांजलि
बलियाः उ.प्र. स्थानीय निकाय अध्यक्ष वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता और बेल्थरारोड के निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के पिता जयचंद्र प्रसाद के निधन पर शनिवार को बेल्थरारोड पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बलिया जनपद के बेल्थरारोड मालगोदाम रोड स्थित नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के आवास पर वे अचानक पहुंचे। वरिष्ठ कारोबारी जयचंद्र प्रसाद के निधन पर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि जयचंद्र प्रसाद जी का निधन उनके सर से अभिभावक का हाथ उठ जाना जैसा है। इस दौरान निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, भाजपा नेता और सभासद पिक्की वर्मा, सभासद प्रतिनिधि राममनोहर गांधी, पंकज मोदी, शशिप्रकाश चैरसिया, आलोक गुप्ता, सज्जन आर्य, आदित्य सिंह, गणेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता व मृत्युंजय गुप्ता समेत अनेक नगरवासी मौजूद रहे।
इसके पूर्व बेल्थरारोड पहुंचे पीसीएफ उ.प्र. चेयरमैन और दर्जा प्राप्त मंत्री बाल्मिकी त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा और सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, बांसडीह के पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह, सिकंदरपुर के पूर्व विधायक भगवान पाठक, जिलापंचायत सदस्य जनार्दन यादव, दिनेश यादव, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, अर्जुन राजभर, राजीव सिंह चंदेल, दीपक कुमार कन्नौजिया समेत अनेक वरिष्ठजन, नगरवासी, कारोबारी और समाजसेवियों ने भी यहां पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित किया और श्रद्धांजलि दे नमन किया।