बेल्थरारोड में फर्जी विधायक प्रतिनिधि का फैला जाल, विधायक ने दी चेतावनी
सुभासपा विधायक ने कहा ’किसी को नहीं बनाया अपना प्रतिनिधि’
बलियाः जनपद बलिया के एकलौते सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड में फर्जी विधायक प्रतिनिधियों का जाल सा फैला है। तहसील, थाना, अस्पताल से लगायत डीएम, एसपी और जिलास्तरीय विभिन्न विभाग के अधिकारियों तक सुभासपा विधायक प्रतिनिधि के रुप में प्रस्तुत कर वीआईपी ट्रीटमेंट लेने की अब खैर नहीं है। क्योंकि इसकी जानकारी मिलते ही जनपद बलिया के बेल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वयं को विधायक प्रतिनिधि बताकर क्षेत्रीय अधिकारियों के समक्ष ठसक दिखाने वालों की स्वयं विधायक हंसू राम ने जमकर खबर ली है। रविवार को विधायक ने इसे लेकर एक प्रेसविज्ञप्ति भी जारी किया और आमजन एवं अधिकारियों से फर्जी प्रतिनिधि के बहकावे में न आने की अपील की। साथ ही बताया कि अब तक उन्होंने किसी को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाया है। जबकि उनके प्रतिनिधि के नाम पर विभिन्न मंचों पर फर्जी लोगों की मौजूदगी और अधिकारियों से अनर्गल पैरवी करने की शिकायतें मिली है। विधायक ने ऐसे फर्जी प्रतिनिधियों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। विधायक के निर्देश पर समाजसेवी और एक कालेज के प्रबंधक अरबाज खान ने बताया कि विधायक जी का खुद को प्रतिनिधि बताकर विभिन्न कार्यालयों में पैरवी करने का मामला सामने आया है। जिससे पार्टी की क्षवि खराब हो रही है और आमजन का शोषण भी किया जा रहा है। इस गंभीर मामले को विधायक ने स्वयं ही पकड़ा है और संबंधित अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे चुके है।