किरायदार ने खुब छकाया, मकान मालिक ने पीछा छुड़ाया
छ घंटे अपने ही घर के बाहर बैठे रहे वृद्ध मकान मालिक

बलियाः किराया देने को लेकर किरायदार ने खुब छकाया तो मकान मालिक सोमवार को कोलकोता से बेल्थरारोड पहुंचे और छ घंटे तक अपने ही मकान के बाहर बैठकर विवादित किरायेदार से पीछा छुड़ाया। इसके लिए वृद्ध मकानमालिक और समाजसेवी सुरेश गुप्ता को अपना करीब 70 हजार रुपया बकाया किराया भी छोड़ना पड़ा। मामला बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर के कृषिमंडी मार्ग का है। मकानमालिक सुरेश गुप्ता कारोबार के सिलसिले में परिवार और बच्चों के साथ कोलकोता रहते है। उनके मकान में लंबे समय से किरायेदार रहता था। लेकिन उन्हें किराया मिलना तो दूर किरायेदार राकेश जायसवाल के अन्य भाई राजेश जायसवाल समेत तीन अलग अलग परिवार महीनों से जमे रहे। साथ ही किरायेदार से लाखों का कर्ज वसूलने वालों की संख्या बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्हें मकान खाली कराना पड़ा। विवाद के बीच मकानमालिक अपने ही घर के बाहर छ घंटे बैठे तो उनकी तपस्या रंग लाई और किरायेदार ने अपना सामान समेटकर दूसरे मकान में जाना ही उचित समझा। इस दौरान अनेक मुहल्लेवासी और समाजसेवी मौजूद रहे।