पिता की स्मृति में नगर को सौंपा डेड बाॅडी फ्रीजर बाॅक्स
निवर्तमान नपं चेयरमैन की पहल पर आमजन के लिए होगा उपलब्ध
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के पहल पर मंगलवार को क्षेत्र का पहला डेड बाॅडी फ्रीजर बाॅक्स बेल्थरारोड पहुंचा। जिसे चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने अपने पिता जयचंद्र प्रसाद के स्मृति में नगरपंचायत को समर्पित कर दिया। जो आमजन के लिए उपलब्ध होगा। किसी भी डेड बाॅडी को मृत्यु से दाहसंस्कार तक सुरक्षित रखने के लिए इस डेड बाॅडी फ्रीजर बाॅक्स का प्रयोग आमजनता कर सकेगी। नगरपंचायत के आसान शर्तो पर इसे ले जाकर मृत्यु के बाद शरीर को कई दिनों तक सुरक्षित रखने में यह बाक्स कारगर है। निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनके पिता के निधन के समय उनके भाई और घर के अधिकांश बच्चे गैर प्रांत में थे। जिनके आने में समय लगना था। ऐसे में डेड बाॅडी को एक दिन से अधिक रखने के लिए डेड बाॅडी फ्रीजर बाॅक्स की आवश्यकता महसूस हुई और उस समय तत्काल एक मस्जिद से मंगाया गया। डेड बाॅडी फ्रीजर बाॅक्स अब नगर में किसी भी वर्ग के आमजन लिए नगरपंचायत पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर मनोज गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, गणेश गुप्ता, मो. शबीर भाई गुफरान भाई, पंकज मोदी, विक्की गुप्ता, दीपक गुप्ता, आलोक गुप्ता, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।