वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय सिंह और सर्जन युसूफ अंसारी ने काटा फीता
बलियाः चिकित्सा क्षेत्र में पिछड़े बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील की अब पड़ोसी जनपद मऊ पर निर्भरता कम होने लगी है। अनेक चिकित्सालय के साथ ही हाईटेक पैथोलाॅजी भी यहां संचालित होने लगे है। बुधवार को बेल्थरारोड में हाईटेक पूर्वांचल पैथोलैब और डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया। जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर डा. संजय सिंह और वरिष्ठ सर्जन डा. यूसुफ अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर डा. आदिल, डा. समन यूसुफ, डा. फैजुर्रहमान, डा. महबूब आजम, डा. एएस पांडेय, डा. रमाशंकर सिंह, निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता मतलूब अख्तर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, डा. जगदीश जायसवाल, एकरार अहमद, अब्दुल समद, महबूब अख्तर, सोनू भाई, लैब सुपरवाइजर सहबाज, मो, सद्दाम, अमित जायसवाल, रामनोहर गांधी, आनंद यादव, शाहिद इलियास समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
जनपद की पहली महिला एमडी पैथोलाॅजिस्ट द्वारा 24 घंटे में रिपोर्ट देने की व्यवस्था
पैथोलाॅजी डायरेक्टर डा. आदिल ने बताया कि महिला एमडी पैथोलाॅजिस्ट की मौजूदगी में यह जनपद का पहला पैथलैब है। अलीगढ़ एएमयू से एमबीबीएस एमडी पैथोलाॅजी करने के बाद डा. समन यूसुफ ने अपने चिकित्सकीय सेवा के लिए अपने गृहक्षेत्र का चयन किया है। जिनके द्वारा यहां हर तरह की जांच महज तीन घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जायेगा। पैथोलाॅजी पर होम कलेक्शन की भी सुविधा दी जा रही है।