विवाहिता ने कहा, ससुराल वाले जल्लाद है दहेज के लिए मार डालेंगे
दहेज लोभी पति, सास, जेठ समेत पांच पर दर्ज कराया मुकदमा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना में आज पीड़िता विवाहिता ने दहेज लोभी अपने पति, सास, जेठ समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता भीमपुरा थाना के शाहपुर टिटिहा मघया गांव की निवासी है और महज नौ माह पूर्व अप्रैल 2022 में ही उसकी शादी फेफना रामगढ़ निवासी स्व. केदार चौहान के पुत्र अरविंद चैहान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक और पिता द्वारा खरीदी गई भूमि देने के लिए दबाव देने लगे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से वह अक्टूबर 2022 में मायके गई और अपने भाई सूरज सिंह चौहान से बताया कि उसके ससुराल वाले जल्लाद किस्म के है, बुलेट और जमीन न मिलने पर जान से मार देंगे। कई बार गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश कर चुके है। मामले में पीड़िता के लिखित तहरीर पर भीमपुरा पुलिस ने आज महिला के पति, सास, जेठ जेठानी और ननद के खिलाफ नामजद आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 498 ए, 323, 504, 506 एवं 3/4 के तहत आरोपी पति अरविंद चौहान, जेठ संदीप सिंह चौहान, सास ललिता देवी, जेठानी सुनीता, ननद रितु सभी ग्राम रामगढ़ फेफना निवासी पांच के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है।