
Read Time:1 Minute, 18 Second
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के तिरनई लालगंज निवासी आशिष यादव (20) नामक युवक की मंगलवार को इंदारा मऊ में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तिरनई लालगंज निवासी और फौजी चंद्रशेख यादव का पुत्र बताया जा रहा है। जो मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है और घटना के वक्त अपने ननिहाल घोसी से लौटने के दौरान रेलवे ट्रैक पर चला गया।
इंदरा-मऊ के बीच हुआ हादसा
जीआरपी के अनुसार किशोर का शव इंदारा रेलवे स्टेशन और मऊ के बीच सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। जहां मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से उसका सर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। उसके पाकेट में बेल्थरारोड के एक मेडिकल स्टोर से ली गई दवा की पर्ची के आधार शिनाख्त किया गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।