
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल के रसोईयां रमेश प्रसाद का मंगलवार को ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के दौरान मौत हो गया। जिसकी खबर मिलते ही स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। जिससे स्कूल प्रिंसिपल डा. जेआर मिश्र ने मंगलवार को स्कूल का शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया और स्कूल में शोकसभा के बाद छुट्टू कर दी गई।
स्कूल प्रबंधन की अपूरणीय क्षति, महत्वपूर्ण अंग थे रमेश
प्रबंधक केके मिश्र और वाइस प्रिंसिपल श्रीमतती शिला मिश्र ने इसे स्कूल का अपूरणीय क्षति बताया। प्रिंसिपल जेआर मिश्र ने कहा कि रमेश प्रसाद स्कूल के अभिन्न अंग थे। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्रावास और बच्चों के पौष्टिक भोजन की व्यवस्था का कार्य रमेश कई वर्षो से देखते थे। विगत 23 सितंबर को अचानक उच्च रक्तचाप की शिकायत पर उन्हें देवरिया ले जाया गया था। जहां से उन्हें आजमगढ़ में भर्ती कराया गया। इस बीच अचानक ब्रेन हेमरेज होने से देर रात उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे तीन पुत्री और पत्नी से भरा परिवार छोड़ गए है।