
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के हल्दीरामपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिवजी राजभर 28 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अज्ञात वाहन दुर्घटना के बाद निकल भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के समय बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल में छोड़कर वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि अटवा गांव निवासी शिव जी राजभर के ससुराल सरयां ढोबवा गांव में किसी की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी और बच्चों को वहां छोड़ने गया था और रविवार की शाम वापस लौट रहा था। इस बीच हल्दीरामपुर पेट्रोलपंप के पास सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता शंभू राजभर और पत्नी ममता देवी और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र सिद्धार्थ राजभर 5 और संकेत राजभर 3 वर्ष से भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।