
बलियाः यूपी के बलिया जनपद में उभांव थाना के बभनियांव गांव के पास पत्नी बच्चे के साथ जा रहे नशे में द्युत बाइक चालक ने रविवार की शाम एक एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति समेत चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में चंदन कुमार (26), उसकी पत्नी तारा देवी 24 वर्ष, शिवानी कुमारी 7 वर्ष और चार माह का नवजात बच्चा सभी बनकरा गांव निवासी शामिल है। चंदन का एक पैर टूट गया है, जबकि उसकी पत्नी के चेहरे में गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के तत्काल सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में डाक्टरों ने घायल पति पत्नी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक चंदन नशे में द्युत था और पत्नी, बच्चों को लेकर अपने घर जा रहा था। इस बीच बभनियांव गांव के पास खड़ी एम्बुलेंस में पीछे से टक्कर मार दिया।