क्राइमबलिया

अपनी बेटी के साथ ससुराल जा रही विवाहिता रहस्मय ढंग से लापता

उभांव थाना में मुकदमा दर्ज, पति विदेश में करता है काम

R News Manch

बलियाः यूपी के बलिया जनपद में अपने मायके से बेटी संग ससुराल जा रही विवाहिता के लापता होने के मामले में उभांव थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर बलीपुर गांव स्थित अपने मायके से सिकंदरपुर क्षेत्र में ससुराल के लिए अपनी बिटिया के साथ निकली विवाहिता रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। मामले में विवाहिता के पिता के तहरीर पर उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने आज अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने इसकी छानबीन तेज कर दिया। चंदायरबलीपुर गांव निवासी सुरेश भारद्वाज के अनुसार उसकी बेटी की शादी सिकंदरुपर थाना के जजैली हुसेनपुर गांव में हुई है। उनका दामाद विदेश में रहते है। पिछले 10 माह से उनकी बेटी अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ मायके में रह रही है। ससुराल से आए फोन की जानकारी देकर विवाहिता अपनी बेटी के साथ ससुराल के लिए चली गई लेकिन अपने ससुराल ही नहीं पहुंची। जिसके बाद से ही परिजन परेशान है। पुलिस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *