बलियाः यूपी के बलिया जनपद में अपने मायके से बेटी संग ससुराल जा रही विवाहिता के लापता होने के मामले में उभांव थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर बलीपुर गांव स्थित अपने मायके से सिकंदरपुर क्षेत्र में ससुराल के लिए अपनी बिटिया के साथ निकली विवाहिता रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। मामले में विवाहिता के पिता के तहरीर पर उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने आज अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने इसकी छानबीन तेज कर दिया। चंदायरबलीपुर गांव निवासी सुरेश भारद्वाज के अनुसार उसकी बेटी की शादी सिकंदरुपर थाना के जजैली हुसेनपुर गांव में हुई है। उनका दामाद विदेश में रहते है। पिछले 10 माह से उनकी बेटी अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ मायके में रह रही है। ससुराल से आए फोन की जानकारी देकर विवाहिता अपनी बेटी के साथ ससुराल के लिए चली गई लेकिन अपने ससुराल ही नहीं पहुंची। जिसके बाद से ही परिजन परेशान है। पुलिस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।