रेलवे स्टेशन के पास से बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, पुलिस चौकी ने बढ़ाई चौकसी
एक सप्ताह में 110 बाइकों का हुआ चालान, जीआरपी की लापरवाही पर बढ़ी नाराजगी
बलियाः यूपी में बलिया जनपद के बेल्थरारोड रेलवे स्टशन के बाहर सरकुलेटिंग एरिया से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले महज एक माह में करीब 10 बाइकों पर उच्चकों ने हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत मिलने पर सीयर पुलिस चौकी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह में सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज मदन लाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के बाहर सरकुलेटिंग एरिया में चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां पुलिस ने दर्जनों अनलाॅक बाइकों को पकड़ा और नो पार्किंग में खड़ी करीब 110 बाइकों का पिछले एक सप्ताह में चालान किया। जिससे बाइक चोरी की घटनाएं तो काफी हद तक थम गई है लेकिन जीआरपी पुलिस की यहां सक्रियता न होने से आमजन में नाराजगी व्याप्त है।
सरकुलेटिंग एरिया से बाइक चोरी की घटना का कौन दर्ज करें मुकदमा, रेल पुलिस और थाना में बढ़ा रार
सरकुलेटिंग एरिया से लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटनाओं में रेल पुलिस द्वारा अब तक कोई भी मुकदमा तक नहीं लिखा गया है। थाना क्षेत्र का मामला बताकर जीआरपी घटना में पीड़ितों से पीछा छुड़ा ले रही है। ऐसे में अधिकांश बाइक चोरों के शिकार लोग जीआरपी और उभांव थाना के बीच चक्कर लगा रहे है। आपको बता दें कि अमित कुमार मौर्या ग्राम तिरनई मौलाराय भीमपुरा निवासी का 6 नवंबर को स्टेशन परिसर से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सं. यूपी 54 एक्स 9743 गायब हो गया। जबकि 4 नवंबर को रुपचंद्र प्रसाद ग्राम पड़री निवासी का हीरो सुपर स्प्लेंडर यूपी 60 एक्स 3167 गायब हो गया। इसके अलावा बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर किसी को ट्रेन पकड़वाने पहुंचे फरसाटार, रसड़ा, मधुबन निवासी कई लोगों का भी बाइक चोरी हो चुका है।