
बलियाः जनपद बलिया के सीयर सीएचसी पर तैनात डाक्टर लाल चंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगे है। समाजसेवी जशुराम राजभर ने सीएमओ को लिखित शिकायती पत्र देकर अस्पताल पर तैनात डा. लालचंद्र शर्मा के गतिविधि की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग किया है। जशुराम राजभर ने अस्पताल पर करीब 10 वर्ष से तैनात डाक्टर पर अस्पताल में पैथोलाॅजी संचालकों को लाभ दिलाने, मरीजों को अनेक तरह के जांच के लिए दबाव देने, सेटिंग की बाहरी दवाएं लिखने और क्षेत्र के झोला छाप डाक्टरों को संरक्षण देने के आरोप लगाया है और मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है। जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप सा मचा हुआ है। बेल्थरारोड में झोला छाप डाक्टरों और अवैध अस्पतालों के संरक्षण में कथित नोडल अधिकारी के रुप में भी चिकित्सक की भूमिका की जांच की मांग की गई है। इन पर तहसील क्षेत्र के विवादित एक प्राइवेट अस्पताल की जांच प्रभावित करने का भी आरोप लगा है।