Read Time:58 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वार्ड सं. तीन के बजरंग मार्ग निवासी दीनानाथ वर्मा का सोमवार को दोपहर मुहल्ले से बाइक चोरी हो गया। यूनाइटेड क्लब के दूसरे छोर पर लगे एक सीसी टीवी कैमरे में चोर का बाइक ले जाते हुए घटना रिकार्ड हो गया। जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। बाइक मालिक दीनानाथ वर्मा नगर में रेडिमेड कपड़ा की दुकान चलाते है। जिन्होंने अपनी हीरोहोंडा स्प्लेंडर बाइक सं. यूपी 60 एस 4259 के चोरी होने को लेकर मंगलवार को उभांव थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।