
बलियाः दूल्हा पसंद न होने के कारण शादी से पहले ही मऊ से फरार किशोरी को पुलिस ने बलिया जनपद के बेल्थरारोड से बरामद कर लिया। नापसंद दूल्हे से शादी तय करने से नाराज मऊ की किशोरी घर से फरार हो गई। जिसे मंगलवार की सुबह सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज मदनलाल ने बेल्थरारोड नगर से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मऊ जनपद की किशोरी की शादी अगले महीने होनी है। लेकिन नापसंद दूल्हे से शादी के कारण नाराज किशोरी घर से फरार हो गई। जिसे लेकर परिजन परेशान हो गए। इधर दैनिक गश्त पर निकले सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज मदनलाल ने नगर में सामान्य गश्त के दौरान किशोरी को परेशान देख पूछताछ शुरु किया। जिसके बाद सिपाही अंकुर वर्मा और महिला सिपाही की मदद से सीयर पुलिस चौकी ले गए। पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद उसके पिता बेल्थरारोड पहुंचे और बिटिया को समझाकर घर ले गए।