Read Time:1 Minute, 0 Second
बलियाः जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के खनवर गांव स्थित खाकी बाबा स्थान से सोमवार को पूजा करने पहुंचे युवक की बाइक चोरी हो गई। ग्राम भगमलपुर गांव निवासी भुआल ने अपने बाइक चोरी की लिखित शिकायत नगरा थाना पुलिस से किया है। युवक दीपावली पर खाकी बाबा स्थान के पूजन और दर्शन को गया था लेकिन जब वह मंदिर से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता न चला तो उसने नगरा थाना पुलिस से बाइक चोरी की शिकायत किया और कार्रवाई का गुहार लगाया है। चोरी हुआ बाइक हीरो सुपर स्पलेंडर था। जिसका बाइक नंबर यूपी 60 यू 1161 सुपर स्प्लेंडर था।