बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना में पुलिस ने फरसाटार प्रधान समेत तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही रविवार को गांव में हड़कंप मच गया।
दो वर्ष पुराने मामले में बलिया न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
उभांव थाना के फरसाटार निवासी फैसल अख्तर से 9 लाख 95 हजार रुपया लेकर दो वर्ष बाद भी भूमि बैनामा नहीं किया गया। इस आरोप में बलिया न्यायालय के निर्देश यह कार्रवाई हुआ है। पुलिस ने शनिवार की शाम को फरसाटार प्रधान जफरुल हक उर्फ पप्पू, वकार अहमद, गुलाम रब्बानी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामला अगस्त 2020 का बताया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिठुआ बाहर के आराजी संख्या 78 की भूमि को गांव निवासी महिला द्वारा बैनामा करवाने के नाम पर 9 लाख 95 हजार रुपया लिया गया लेकिन इसका बैनामा अब तक नहीं करवाया गया और न ही पैसा वापस किया गया।