
बलिया: जिला योजना समिति के पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के चुनाव में बेल्थरारोड के भाजपा सभासद राममनोहर गांधी ने शानदार जीत दर्ज किया। उन्हें 169 में कुल 118 सभासदों का वोट मिला और वे मनव्वर हुसैन को 71 वोट से हराकर विजयी हुए। मुनव्वर को कुल 47 वोट ही मिले।बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने विजयी जिला योजना समिति सदस्यों को जीत की बधाई दी। जिला कलेक्टेरिएट परिसर में निर्वाचन अधिकारी सर्वेश यादव और एस फारूकी के देखरेख में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कलेक्टेरिएट में कुल 195 मतदाताओं में 169 वोट डाले गए थे। जिसमें दो वोट रद्द घोषित हो गया। दोपहर साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू हुआ। महज एक घंटे में मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया। बेल्थरारोड, चितबड़ागांव, नगरा, सिकंदरपुर, मनियर, बांसडीह, बैरिया, रसड़ा, बलिया, रेवती, सहतवार, रतसर कला समेत जनपद के सभी 12 नगरपंचायत और नगरपालिका के सभासदों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। राममनोहर गांधी के जीत पर सभासद निलेश मद्धेशिया, दुर्गावती देवी, सुधीर मौर्य, गुड्डू परवेज हमजा, नेक परवीन, संगीता वर्मा, नैय्यर अहमद, सतीश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सद्दाम, जीनत परवीन, सरिता देवी समेत अनेक सभासदों ने जीत पर खुशी जाहिर की। समाजसेवी अमित जायसवाल, अमरप्रीत सिंह उर्फ लवली, विनोद जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, अरुणकांत तिवारी उर्फ लुडडू बाबा, सहाब अली उर्फ साजन, दीपू गुप्ता, मनीष गुप्ता मोनू गुप्ता, छोटक कन्नौजिया, मुन्ना भाई समेत अनेक लोगों ने राममनोहर गांधी को बढ़ाई दी।